indian-hockey-team-starts-argentina-tour-with-victory
indian-hockey-team-starts-argentina-tour-with-victory

भारतीय हॉकी टीम ने जीत के साथ की अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत

ब्यूनस आयर्स,07 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना दौरे की शुरुआत जीत के साथ करते हुए अपने पहले अभ्यास मैच में राष्ट्रीय टीम को 4-3 से शिकस्त दी। भारत की ओर से नीलकांत शर्मा, हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह और वरूण कुमार ने एक-एक गोल किए जबकि अर्जेटीना की तरफ से लिआंद्रो तोलिनी ने दो और माएको कासेला ने एक गोल किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 16वें मिनट में नीलकांत ने गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई। मैच के 28वें मिनट में हरमनप्रीत ने शानदार गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। इस गोल के 5 मिनट बाद ही 33वें मिनट में रूपिंदर ने गोल कर भारत की बढ़त 3-0 कर दी। अर्जेंटीना की ओर से तोलिनी ने 35वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर स्कोर 3-1 कर दिया। 41वें मिनट में कासेला ने गोल कर स्कोर 3-2 किया। 47वें मिनट में वरूण ने मौके को भुनाते हुए गोल किया और स्कोर 4-2 कर दिया। इसके बाद अर्जेटीना की ओर से तोलिनी ने 53वें मिनट में एक और गोल कर स्कोर 4-3 कर दिया और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। भारतीय टीम आज शाम अर्जेंटीना के दूसरा अभ्यास मैच खेलेगी। भारत को अर्जेटीना के खिलाफ 16 दिनों के दौरे में एफआईएच प्रो लीग के दो मैच सहित कुल छह मुकाबले खेलने हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in