indian-cricket-team-will-get-fast-and-bouncy-pitch-in-the-world-test-championship-final
indian-cricket-team-will-get-fast-and-bouncy-pitch-in-the-world-test-championship-final

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को मिलेगी तेज और उछाल वाली पिच

साउथम्प्टन, 14 जून (हि.स.)। न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम को तेज और उछाल वाली पिच मिलेगी। साउथम्पटन के ग्राउंड्समैन के हेड और पिच क्यूरेटर सिमोन ली ने एक खेल वेबसाइट से बातचीत में कहा कि पिच पर अच्छा बाउंस और पेस होगा। उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से चाहता हूं कि पिच पर अच्छी गति, उछाल और कैरी हो। इंग्लैंड में हालांकि यह करना मुश्किल होता है, क्योंकि मौसम अधिकतर खराब रहता है।" उन्होंने कहा कि लेकिन मौसम को लेकर पूर्वानुमान अच्छा है। धूप रहेगी। ऐसे में हम तेज और उछाल वाली पिच बनाने में कामयाब रहेंगे। ली ने कहा, "लाल गेंद क्रिकेट को रोमांचक बनाता है। मैं एक क्रिकेट फैन हूं और मैं एक ऐसी पिच बनाना चाहता हूं, जहां क्रिकेट प्रेमी को हर गेंद देखना पड़े। चाहे वह अच्छी बल्लेबाजी हो या शानदार गेंदबाजी का स्पेल।" उन्होंने कहा कि मेडन ओवर काफी रोमांचक होता है। अगर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच अच्छी लड़ाई होती है तो। ऐसे में पिच पर गति और उछाल होगी। लेकिन सिर्फ तेज गेंदबाजों को ही फायदा नहीं होगा। उन्होंने कहा," यहां की पिच जल्दी सूख जाती है, क्योंकि यहां मिट्टी में रेत मिली हाेती है। लेकिन हम ऐसी पिच बनाने चाहते हैं जिससे सभी खिलाड़ियों काे अपना कौशल दिखाने का मौका मिले।" हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in