india39s-kayaking-canoeing-team-will-not-be-able-to-participate-in-olympink-qualifiers
india39s-kayaking-canoeing-team-will-not-be-able-to-participate-in-olympink-qualifiers

भारत की कयाकिंग केनोइंग टीम ओलंपिंक क्वालीफायर्स में भाग नहीं ले पाएगी

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। भारत में कोविड मामलों में भारी उछाल के कारण भारतीय कयाकिंग और कैनोइंग टीमें थाईलैंड में पांच से सात मई तक होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाएगी। राष्ट्रीय टीम के कप्तान कैप्टन पीजूष बारोई ने भोपाल से कहा, यह अब खत्म हो गया है। हम केवल इतना कह सकते हैं कि यह बहुत बुरा था। हम 16 अप्रैल को ही थाईलैंड के लिए रवाना होने में लग गए थे, लेकिन चीजें मुश्किल होने लगीं। हमने पिछले सप्ताह भारत से बाहर जाने के लिए बेताब प्रयास किए, लेकिन थाईलैंड सरकार द्वारा भारतीयों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए जाने के आदेश के बाद यह सब खत्म हो गया। बारोई के अनुसार, थाईलैंड के पटाया में भारतीय टीम के पास ओलंपिक कोटा पाने का आखिरी मौका था। छह पुरुष सहित 10 सदस्यीय भारतीय टीम भोपाल में ट्रेनिंग ले रही थी। शुरू में टीम को 16 अप्रैल को रवाना होना था, क्योंकि ओलंपिक क्वालीफाई में भाग लेने से पहले 10 दिनों के क्वारंटीन में रहना था। --आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in