india39s-bowling-especially-the-fast-bowling-attack-is-exceptional-hussain
india39s-bowling-especially-the-fast-bowling-attack-is-exceptional-hussain

भारत की गेंदबाजी, विशेष रुप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है : हुसैन

लंदन, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि भारत की गेंदबाजी, विशेष रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है। उन्होंने साथ ही कहा कि भारत की बल्लेबाजी में कुछ कमजोरियां हैं, जो मुख्य रूप से अजिंक्य रहाणे की फॉर्म की ओर इशारा कर रही हैं। हुसैन ने डेली मेल लिए लिखे कॉलम में कहा, उनकी बल्लेबाजी में अभी भी कमजोरियां हैं और रहाणे बुरी तरह से खराब दिख रहे हैं। लेकिन उनकी गेंदबाजी, विशेष रूप से तेज गेंदबाजी आक्रमण असाधारण है। जसप्रीत बुमराह मेरे लिए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बहु-प्रारूप गेंदबाज हैं। हुसैन ने कहा कि अगर इंग्लैंड को मैनचेस्टर में अंतिम टेस्ट में पांच मैचों की सीरीज को बराबर करना है, तो उन्हें अपने कैच पर ध्यान देना होगा और बल्ले से अधिक क्रूर बनना होगा। पूर्व कप्तान ने कहा, उनके कैच पकड़िए और बल्ले से अधिक योगदान दें। इंग्लैंड की टीम द ओवल में पहली पारी में अच्छी स्थिति में थी लेकिन वह उस तरह की बढ़त हासिल नहीं कर सके जैसी करनी चाहिए थी। हुसैन को लगता है कि मैनचेस्टर में जोस बटलर को अंतिम एकादश में जगह देने के लिए जॉनी बेयरस्टो या ओली पोप में से किसी एक को हटाना मुश्किल होगा। बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्होंने कहा, मुझे पोप या बेयरस्टो को हटाना मुश्किल लगता है और यही एक तरीका है जहां मैं इन्हें खेलता देख सकता हूं। मैं बटलर से कहता कि वह बबल के बाहर अपने परिवार के साथ समय बिताएं क्योंकि आगे काफी क्रिकेट है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफोर्ड में शुरू होगा। भारत ने इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। --आईएएनएस एसकेबी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in