india-vs-new-zealand-2nd-test-on-the-first-day-india-scored-221-runs-for-the-loss-of-four-wickets
india-vs-new-zealand-2nd-test-on-the-first-day-india-scored-221-runs-for-the-loss-of-four-wickets

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट : पहले दिन भारत ने चार विकेट खोकर बनाए 221 रन

मुंबई, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरा टेस्ट यहां वानखेड़े स्टेडियम में बारिश की वजह से दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम ने 70 ओवर में चार विकेट खोकर 221 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने अब तक 246 गेंदों का सामना किया, 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर टिके हुए हैं और उनका साथ देने के लिए रिद्धिमान साहा भी 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के फिरकी गेंदबाज एजाज पटेल ने 29 ओवर में 73 रन देकर भारतीय टीम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा। शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा बगैर खाता खोले ही पटेल के दूसरे शिकार बने। कप्तान विराट कोहली भी एजाज पटेल की गेंद में बगैर खाता खोले चलते बने। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी 18 बनाकर पटेल की गेंद में कैच थमा बैठे। स्कोर : भारत 221/4 (मयंक अग्रवाल 120, रिद्धिमान साहा 25, शुभनम गिल 44 (आउट); एजाज पटेल 4/29)। प्लेइंग इलेवन की टीम : भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल। --आईएएनएस एचएमए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in