india-vs-new-zealand-2nd-test-kiwis-scored-140-runs-for-the-loss-of-five-wickets-on-the-third-day
india-vs-new-zealand-2nd-test-kiwis-scored-140-runs-for-the-loss-of-five-wickets-on-the-third-day

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट : तीसरे दिन कीवी ने पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए

मुंबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारत और न्यूजीलैंड द्वारा यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत ने 539 रनों की बढ़त बनाकर न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 540 रनों का लक्ष्य दिया हैं। भारत ने 70 ओवर में सात विकेट खोकर 276 रन बनाकर दूसरी पारी को समाप्त किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में पांच विकेट खोकर 140 रन बनाए है। भारतीय टीम के गेंदबाज आर अश्विन ने 17 ओवर में तीन विकेट लिए और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। दूसरी पारी में भारत ने सात विकेट खोकर 276 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के स्पिनर गेंदबाज ने 26 ओवर में 106 रन देकर भारतीय टीम के चार विकेट लिए और रचिन रविंद्र ने 13 ओवर में 56 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 540 रनों की जरूरत है, जिसमें चाय तक बल्लेबाजी करने उतरी टीम के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 6 रन बनाकर अश्विन की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए। स्कोर : दूसरी पारी में न्यूजीलैंड 140/5 (डेरिल मिशेल 60 (आउट), हेनरी निकोल्स 36; आर अश्विन 3/27)। भारत 276/7 (मयंक अग्रवाल 62, चेतेश्वर पुजारा 47; एजाज पटेल 4/106, रचिन रविंद्र 3/56 )। पहली पारी भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119 )। न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19)। टीम भारत : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (सी), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यूके), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल। --आईएएनएस एचएमए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in