india-vs-new-zealand-2nd-test-india-scored-69-runs-without-losing-a-wicket-on-the-second-day
india-vs-new-zealand-2nd-test-india-scored-69-runs-without-losing-a-wicket-on-the-second-day

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट : दूसरे दिन भारत ने बिना विकेट खोए बनाए 69 रन

मुंबई, 4 दिसम्बर (आईएएनएस)। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट खोए 21 ओवर में 69 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पहली पारी में 150 रनों की पारी खेल शतक जड़ा था। वहीं, दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल 38 रन और उनका साथ देने के लिए चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने दस विकेट लेकर भारतीय टीम को 325 रनों पर रोक दिया। वहीं, जबाव में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की टीम को 62 रनों में समेट दिया। जिसमें आर अश्विन ने 4 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट, अक्षर पटेल ने 2 विकेट और जयंत यादव ने 1 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अपने 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा था। स्कोर : पहली पारी भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल 52, शुभनम गिल 44; एजाज पटेल 10/119 )। न्यूजीलैंड 62/10 (काइल जैमीसन 17, टॉम लैथम 10; आर अश्विन 4/8, मोहम्मद सिराज 3/19)। दूसरी पारी में भारत 69/0 (मयंक अग्रवाल 39, चेतेश्वर पुजारा 29 )। भारतीय टीम : मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज। न्यूजीलैंड टीम : टॉम लैथम (सी), विल यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (डब्ल्यूके), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल। --आईएएनएस एचएमए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in