ifa-launches-vaccination-campaign-for-football-community-in-kolkata
ifa-launches-vaccination-campaign-for-football-community-in-kolkata

आईएफए ने कोलकाता में फुटबाल समुदाय के शुरू किया टीकाकरण अभियान

कोलकाता, 5 जून (आईएएनएस)। इंडियन फुटबाल एसोसिएशन (आईएफए) ने शनिवार को कोलकाता के स्थानीय क्लबों-साउदर्न सैमिटी एफसी और कालीघाट मिलान संघ एफसी के साथ मिलकर शहर में कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम की शुरुआत की। रवींद्र सरोवर स्टेडिमय में कैम्प की शुरुआत हुई। इसका लक्ष्य खिलाड़ियों, कोचों, रफरियों और अधिकारियों को वैक्सीन लगाना था। पश्चिम बंगाल की फुटबाल की शासी निकाय-आईएफए ने कहा है कि वह बीते सप्ताह आए तूफान यास में अपने सबकुछ गंवाने वाले कई युवा फुटबालरों की मदद कर रहा है। आईएफए के महासचिव जॉयदीप मुखर्जी ने कहा, यह एक अच्छा अहसास है क्योंकि आखिरकार हम अपनी प्रतिबद्धता (कोलकाता में फुटबॉल बिरादरी का टीकाकरण) को बनाए रखने में सक्षम हैं। यह आईएफए, कालीघाट एमएस और दक्षिणी समिति का संयुक्त प्रयास है। हम पूरी टीम का धन्यवाद कहना चाहते हैं। --आईएएनएस जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in