i-have-challenged-myself-to-reduce-mistakes-jermanpreet
i-have-challenged-myself-to-reduce-mistakes-jermanpreet

गलतियां कम करने के लिए मैंने खुद को चुनौती दे है : जरमनप्रीत

बेंगलुरु, 28 मई (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के डिफेंडर जरमनप्रीत सिंह ने शुक्रवार को कहा कि गलतियां कम करने के लिए उन्होंने खुद को चुनौती दी है। जरमनप्रीत ने कहा, मैंने खुद को चुनौती दी है कि मैं गलतियां कम करूंगा। मेरा ध्यान सर्वश्रेष्ठ देने पर केंद्रित रहता है तथा मैं ट्रेनिंग के हर दिन अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए शारीरिक फिटनेस की तरह ही मानसिक फिटनेस भी जरूरी है। खिलाड़ी को मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। टीम में हम सभी एक दूसरे से बात करते हैं और आसपास सकारात्मक वातावरण तैयार करने की कोशिश करते हैं जिससे सभी खुश रहें। जरमनप्रीत ने कहा, मेरा मानना है कि इसके कारण टीम के सभी के बीच रिश्ते अच्छे हैं। इससे ओलंपिक में हमारी तैयारियों के लिए मदद मिलेगी। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in