i-bat-according-to-the-situation-sanju-samson
i-bat-according-to-the-situation-sanju-samson

मैंने स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की : संजू सैमसन

मुंबई, 25 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि उन्होंने स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की और उनकी 41 गेंदों पर खेली गई 42 रनों की पारी टीम के लिए मैच जीताउ साबित हुई। बता दें कि क्रिस मॉरिस के बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कप्तान संजू सैमसन के नाबाद 42 रनों की बदौलत 134 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से सहज जीत दर्ज की। मॉरिस ने चार विकेट लिए। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने लगातार दो हार के बाद सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। सैमसन ने मैच के बाद कहा, "मैं मैच की स्थिति के अनुसार खेलता हूं। यही मैंने पिछले वर्षों से सीखा है। यदि आप तेज अर्धशतक या शतक लगाएं और टीम हार जाए तो आपको बुरा लगता है।" राजस्थान के कप्तान ने केकेआर को कम स्कोर पर रोकने के लिए अपने गेंदबाजों की सराहना की। सैमसन ने मॉरिस (4-23) और युवा चेतन सकारिया (1-31) का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा, "हमारे गेंदबाज पिछले 4-5 मैचों से वास्तव में अच्छा कर रहे हैं। मेरे लिए गेंदबाजी में कई विकल्प हैं। वास्तव में इन गेंदबाजों का नेतृत्व करने में मजा आता है। आप उनकी (मॉरिस) आंखों में देख सकते थे कि वह चुनौती देना चाहते थे और बड़े बल्लेबाजों को आउट करना चाहते थे।" उन्होंने कहा, "सकारिया एक बहुत ही अलग तरह को व्यक्ति है। बहुत कूल और खुश रहने वाले। उम्मीद है, वह भविष्य में हमें और मैच जिताएंगे।" 134 रनों का पीछा करते हुए, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान के लिए 21 रनों की संक्षिप्त साझेदारी की, इसके बाद चौथे ओवर में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बटलर (05) को एलबीडब्ल्यू कर केकेआर को पहली सफलता दिलाई। बटलर के विकेट के बाद कप्तान सैमसन ने जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 19 रन जोड़े। छठे ओवर में शिवम मावी ने जायसवाल (22) को पवेलियन भेजा। इसके बाद शिवम दूबे और सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। 11 वें ओवर में, चक्रवर्ती ने दुबे (22) को आउट कर राजस्थान को एक और झटका दिया। शिवम के बाद बल्लेबाजी करने उतरे राहुल तेवतिया भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल पांच रन बनाकर 14वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद डेविड मिलर और सैमसन ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। सैमसन ने नाबाद 42 और मिलर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर के लिए, चक्रवर्ती ने दो व मावी और कृष्णा ने एक-एक विकेट किया। राजस्थान की टीम अब 29 अप्रैल को दिल्ली में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in