hockey-tournament-chennai-beat-delhi-5-0-to-clinch-the-trophy
hockey-tournament-chennai-beat-delhi-5-0-to-clinch-the-trophy

हाकी टूर्नामेंट : चेन्नई ने दिल्ली को 5-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा

-आल इंडिया एसबीआई हाकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच व पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। मो. शाहिद हाकी स्टेडियम में आल इंडिया एसबीआई हाकी टूर्नामेंट के फाइनल में चेन्नई ने दिल्ली को 5-0 से हराकर शानदार खेल के दम पर मैच अपने नाम कर लिया। उप विजेता दिल्ली की टीम रविवार को फाइनल में मैदान में कुछ भी दम नहीं दिखा सकी। मैच के बाद आनन्दी वाटर पार्क में आयोजित हाकी टूर्नामेंट पुरस्कार वितरण समारोह में संजय प्रकाश, उप-महाप्रबन्धक, (औद्योगिक सम्बन्ध-कारपोरेट केन्द्र), स्टेट बैंक स्टाफ फेडरेशन के महामंत्री संजीव बन्दलिश, स्टेट बैंक की मण्डल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना, सचिव केेे.के. सिंह ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी तथा टूर्नामेंट में सम्मिलित सभी टीमों के खिलाड़ियों को सहभागिता पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सेडरिक डी कू्रज, श्रेष्ठ गोलकीपर का नीरज थापा, श्रेष्ठ फारवर्ड का मुन्नालाल रजाक एवं श्रेष्ठ डिफेन्स का पुरस्कार मन्सूर अली को मिला। लखनऊ टीम के अनिल शर्मा तथा शैलेन्द्र सिंह समेत 15 खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह का सफल संचालन राजेश शुक्ल, उपमहामंत्री ने किया। इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मलेन में प्रख्यात व्यंग्यकार सुरेन्द्र शर्मा ने अपनी चुटीली कविताओं से श्रोताओं को लोट-पोट कर दिया। वीर एवं ओज के कवियों हरि ओम पवार और वेदव्रत बाजपेयी ने जहां देशप्रेम की लहर बिखेरी वहीं कवियित्री सुमन दुबे ने श्रृंगार परक मधुर गीतों से श्रोताओं को रस विभोर करने का काम किया। लखनऊ के स्थानीय कवि वाहिद अली ‘वाहिद’ एवं जगदीश शुक्ल ने अपने छंदों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। रामकिशोर तिवारी के कुशल संचालन में कवि सम्मेलन श्रोताओं को बाँध कर रखने में सफल रहा। समारोह में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी डी.एस.रावत, जी.एस.राणा, ए.के.सिन्हा, बी.आर.जी.उपाध्याय (सभी महाप्रबंधक), सी.बी.के. सिंह (मण्डल विकास अधिकारी), नीलेश द्विवेदी, एस.के.पोरवाल (उप-महाप्रबंधक), मण्डल कल्याण समिति के आयोजक पदाधिकारी अखिलेश मोहन आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in