himachal39s-two-daughters-selected-in-team-india-will-be-seen-in-series-with-south-africa
himachal39s-two-daughters-selected-in-team-india-will-be-seen-in-series-with-south-africa

टीम इंडिया में हिमाचल की दो बेटियों का चयन, दक्षिण अफ्रीका के साथ हो रही सीरिज में दिखएंगी दम

धर्मशाला, 28 फरवरी (हि.स.)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने जा रही वन-डे व टी-20 सीरीज के लिए हिमाचल की दो महिला क्रिकेटर का भी चयन हुआ है। पांच एक दिवसीय व तीन टी-20 मैचों की यह सीरिज लखनऊ में खेली जा रही है। हिमाचल की ओर से विकेटकीपर व बल्लेबाज सुषमा वर्मा का चयन एक दिवसीय और टी-20 के लिए किया गया वहीं बल्लेबाज हरलीन देओल का चयन टी-20 टीम के लिए किया गया है। हालांकि यह पहली बार नही है कि इन दोनों का चयन टीम इंडिया में हुआ है। इससे पूर्व भी यह भारत के लिए खेलती रही हैं। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक अरुण सिंह धूमल ने हिमाचल की बेटियों की इंडिया टीम में सिलेक्शन होने पर खुशी जाहिर की है और आने वाली सीरीज में उम्दा प्रदर्शन की आशा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में हिमाचल की और बेटियां भी टीम इंडिया टीम में जगह बना कर प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उधर संघ के सचिव सुमीत शर्मा ने दोनों खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जाहिर की है और विश्वास जताया है कि चयनित खिलाड़ियों से सीख लेते हुए हिमाचल महिला टीम के अन्य खिलाड़ी भी आने वाले दिनों में भारतीय टीम में स्थान पाने के लिए सफल प्रयास करेंगे। एचपीसीए के अन्य पदाधिकारियों ने भी दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in