gurugram-a-vicious-accused-caught-with-fake-notices-worth-rs-15-lakh
gurugram-a-vicious-accused-caught-with-fake-notices-worth-rs-15-lakh

गुरुग्राम: डेढ़ लाख रुपये के नकली नोटो के साथ एक शातिर आरोपी धरा

-200 रुपये के 758 नोट हुए बरामद, कीमत 1,51,600 रुपये -कमीशन के लिए करता था नकली नोटों की सप्लाई गुरुग्राम, 11 अप्रैल (हि.स.)। नकली नोटों की सप्लाई करने की फिराक में घूम रहा एक शातिर आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह कमीशन पर काम करता है। उनके अन्य साथी भी ये नोट सप्लाई करने के काम में संलिप्त हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये से अधिक के नकली नोट बरामद किए हैं। अपराध शाखा सेक्टर-31 के प्रभारी उप-निरीक्षक संजीव कुमार को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नकली नोटों को अपने किसी साथी को देने की फिराक में यहां सेक्टर-34 में घूम रहा है। इस सूचना पर पुलिस पुलिस टीम सेक्टर-34 के निकट मार्बल मार्केट में रोड पर आरोपित की तलाश कर रही थी। कुछ ही समय बाद मार्बल मार्केट के पास से एक युवक आया, जिसके हाथ में काले रंग का बैग था। उसे देखकर यह लग रहा था कि वह किसी अन्य व्यक्ति के आने का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने भी वहां इंतजार किया। कुछ समय बाद जब वहां कोई नहीं आया तो वह युवक इधर-उधर टहलने लगा। इसके पहले कि वह वहां से चला जाता, पुलिस टीम उसकी ओर बढ़ी। अपनी तरफ लोगों को आते देख युवक थैले को छिपाकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस ने उसे तुरंत मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सराज उर्फ सोनू पुत्र हाकम अली निवासी डिडवाना, जिला नागोर राजस्थान बताया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 200-200 रुपये के नोट मिले। नोटों को बारीकी से देख गया तो कई-कई नोट एक जैसे नंबर के थे। सख्ती से पूछताछ में युवक ने कबूल किया कि वे सभी नकली नोट हैं। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 200 रुपये के 758 नकली नोट पकड़े। ये सभी मिलाकर 1 लाख 51 हजार 600 रुपये बनते हैं। पूछताछ में उसने बताया कि नकली नोट उसके अन्य साथियों ने दिए थे। उनके कहने के अनुसार वह उन नोटों को गुरुग्राम में एक व्यक्ति को देने के लिए आया था। जिस व्यक्ति को इसे यह नोट देने थे, यह उस व्यक्ति की प्रतीक्षा कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने इसको पकड़ लिया। फर्जी रुपयों के नोट सप्लाई करने का काम कमीशन लेकर करता है। इससे पहले भी यह जयपुर व अन्य स्थानों पर नककली रुपयों के नोट सप्लाई कर चुका है। सदर थाना में उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ईश्वर / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in