gs-laxmi-and-neelima-joglekar-to-be-referees-for-india-south-africa-women39s-cricket-match
gs-laxmi-and-neelima-joglekar-to-be-referees-for-india-south-africa-women39s-cricket-match

भारत-दक्षिण अफ्रिका महिला क्रिकेट मैच की रेफरी होंगी जीएस लक्ष्मी व नीलिमा जोगलेकर

लखनऊ, 02 मार्च (हि.स.)। लखनऊ में सात मार्च से भारत व दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होने वाली पांच एक दिवसीय व तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने ऑफिसियल्स की नियुक्ति कर दी है। यह जानकारी मंगलवार को मनोज पुंडीर (वेन्यू ऑपरेशन मैनेजर) ने दी। उन्होंने बताया कि मैच रेफरी की भूमिका में जीएस लक्ष्मी और नीलिमा जोगलेकर होंगी, जबकि कर्नाटक के नंदन, तमिलनाडु के के. श्रीनिवासन, विदर्भ के उल्हास गंधे और कर्नाटक के बीके रवि अंपायर होंगे। ऑफिसियल स्कोरर का दायित्व बीसीसीआई पैनल के चार वरिष्ठ स्कोरेरों को सौंपा गया है। इनमें लखनऊ के एसपी सिंह, कानपुर के एपी सिंह व प्रशांत चतुर्वेदी और प्रयागराज के अखिलेश त्रिपाठी शामिल हैं। सभी स्कोरर कई टेस्ट, वनडे, टी-20, आईपीएल व प्रथम श्रेणी मैचों में यह दायित्व निभा चुके हैं। श्री पुंडीर के अनुसार सभी ऑफिसियल्स बीसीसीआई की गाइडलाइन के अनुसार अभी पृथकवास में हैं। हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in