from-the-window-of-memories-when-miandad-gave-pakistan-the-victory-by-hitting-the-last-ball-of-chetan-sharma-for-a-six
from-the-window-of-memories-when-miandad-gave-pakistan-the-victory-by-hitting-the-last-ball-of-chetan-sharma-for-a-six

यादों के झरोखे से : जब मियांदाद ने चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को दिलाई थी जीत

नई दिल्ली,18 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट प्रेमी आज का दिन कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। 35 साल पहले आज ही के दिन 18 अप्रैल 1986 को ऑस्ट्रेल-एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को खिताबी जीत दिलाई थी। 18 अप्रैल 1986 को शारजाह में भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेल-एशिया कप का फाइनल खेला गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 245 रन बनाए। सुनील गावस्कर ने 92, कृष्मचारी श्रीकांत ने 75 और दिलीप वेंगसरकर ने 50 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से वसीम अकरम ने तीन और इमरान खान ने दो विकेट लिए थे। इसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी आई। भारतीय टीम ने अच्छी गेंदबाजी की और 241 रन बनने तक पाकिस्तान के नौ विकेट झटक लिए। लेकिन जावेद मियांदाद डटे हुए थे। मैच का आखिरी ओवर ऐतिहासिक साबित हुआ। पाकिस्तान 49.5 ओवर में 242 रन बना चुका था। उसे जीत के लिए मैच की आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी। भारत की ओर से चेतन शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। मियांदाद ने उनकी आखिरी गेंद पर छक्का जड़ पाकिस्तान को जीत दिला दी। इस छक्के के बाद मियांदाद की जिंदगी बदल गई। हबीब बैंक में उन्हें प्रमोशन मिला, उन्हें हीरे का एक ब्रेसलेट मिला जिसकी कीमत 80 हजार डॉलर थी। साथ ही मियांदाद को मर्सीडीज कार गिफ्ट में मिली। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in