from-the-window-of-memories-inzamam-ul-haq-had-scored-his-first-test-century-on-this-day-28-years-ago
from-the-window-of-memories-inzamam-ul-haq-had-scored-his-first-test-century-on-this-day-28-years-ago

यादों के झरोखे से : 28 साल पहले आज ही के दिन इंजमाम उल हक ने लगाया था अपना पहला टेस्ट शतक

नई दिल्ली,04 मई (हि.स.)। पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों के लिए आज का दिन काफी यादगार है। 28 साल पहले आज ही के दिन 4 मई 1993 को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा था। इंजमाम ने एंटीगुआ रिक्रिएशन ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच में शतक लगाया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने कार्ल हूपर के बेहतरीन 178 रनों की नाबाद पारी की बदौलत पहली पारी में 438 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए वकार यूनिस ने पांच विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान ने इंजमाम के 123 रनों की शतकीय पारी की बदौलत 326 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर विंडीज को 112 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में विंडीज ने 4 विकेट पर 153 रन बनाए और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। इंजमाम ने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट और 378 एकदिनी खेले हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में 20,569 रन के साथ अपना करियर समाप्त किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2007 में संन्यास लिया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाहौर में खेला। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in