from-the-window-of-memories-bumrah-started-his-ipl-career-8-years-ago-today

यादों के झरोखे से : बुमराह ने 8 साल पहले आज ही के दिन की थी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत

नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिये आज का दिन काफी यादगार है। बुमराह ने आठ साल पहले आज ही के दिन 4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियंस के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। बुमराह ने राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पहला मैच खेलते हुए विराट कोहली से तीन चौके खाने के बाद उनका विकेट लिया था। बुमराह ने अपने इस पदार्पण मैच में 32 रन देकर 3 विकेट लिया था। उन्होंने उस सीज़न में केवल 2 मैच खेले और अपने दूसरे मैच में बिना विकेट लिए लौटे थे। इसके बाद अगले सीजन में उन्होंने मुंबई के लिए बड़ा रोल अदा किया और लगभग सभी मैचों में खेले और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद बुमराह भारतीय टीम में भी शामिल हुए। बुमराह मुंबई के कोर ग्रुप का हिस्सा है और आईपीएल में अपनी शुरुआत करने के बाद से केवल मुंबई के लिए ही खेला है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 92 मैच खेले हैं और 109 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 14 रन देकर 4 विकेट है। आईपीएल का 14वां सत्र 09 अप्रैल से शुरू होगा और टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in