यादों के झरोखे से : ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन तीसरी बार जीता था टी-20 विश्व कप का खिताब

from-the-window-of-memories-australian-women39s-cricket-team-won-the-t20-world-cup-title-for-the-third-time-on-this-day

नई दिल्ली,06 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट के लिए आज का दिन काफी यादगार है। सात साल पहले आज ही के दिन 6 अप्रैल 2014 को ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने ढाका में खेले गए खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता था। 106 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। तीसरे ही ओवर में 12 रन के कुल स्कोर पर जेस जोनासन पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग ने एलिस विलानी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की। इसके बाद विलानी के 15 रन बनाकर आउट हो गईं। विलानी के आउट होने के बाद लैनिंग और एलिस पैरी ने 60 रनों की साझेदारी कर टीम को तीसरी बार विश्व कप का खिताब दिलवा दिया। लैनिंग ने 30 गेंदों पर 44 रन बनाए,जबकि पैरी 31 रन बनाकर नाबाद रहीं। इंग्लैंड के लिए नताली स्किवर ने दो,जेनी गन और अनन्या श्रुसबोले ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 120 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से साराह टेलर ने 18,चार्लोट एडवर्ड्स ने 13,हीथर नाईट ने 29 और एमी जोन्स ने 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से साराह कोयटे ने 3 और पैरी व रेने फारेल ने 2-2 विकेट लिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in