from-the-window-of-memories-46-years-ago-on-this-day-the-first-cricket-world-cup-started
from-the-window-of-memories-46-years-ago-on-this-day-the-first-cricket-world-cup-started

यादों के झरोखे से : 46 साल पहले आज ही के दिन शुरु हुआ था पहला क्रिकेट विश्व कप

नई दिल्ली, 07 जून (हि.स.)। क्रिकेट इतिहास में आज का दिन काफी यादगार है। 46 साल पहले आज ही के दिन 7 जून 1975 को पहला विश्व कप शुरु हुआ था। पहले विश्व कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया। यह मैच भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के शर्मनाक रिकॉर्ड के लिए भी जाना जाता है। इस मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे गावस्कर ने 174 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 36 रन बनाए और नाबाद लौटे। यह मैच भारत 202 रन से हारा था। मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 60 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन ही बना पाई थी। इंग्लैंड में खेले गए इस विश्व कप में कुल 15 मैच हुए थे और इसका खिताब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था। इस विश्व कप में प्रत्येक मैच लाल गेंद से 60-60 ओवर का खेला गया था। पहला विश्व कप परंपरागत सफेद कपड़ों में खेला गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in