french-open-injured-no-1-barty-retires-in-second-round
french-open-injured-no-1-barty-retires-in-second-round

फ्रेंच ओपन : चोटिल नंबर-1 बार्टी दूसरे दौर में रिटायर हुईं

पेरिस, 3 जून (आईएएनएस)। दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी आस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी चोट के कारण यहां जारी फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में दूसरे दौर के मुकाबले से हट गईं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 2019 की चैंपियन बार्टी को दूसरे राउंड में मेगदा लिनेटे के खिलाफ मुकाबले में खेलना था। बार्टी जिस समय रिटायर हुई, उस समय वह पहले सेट में 1-6 से पीछे थीं। लेकिन 25 साल की बार्टी दूसरे राउंड में 2-2 की बराबरी पर थीं। दुनिया की नंबर.45 रैंकिंग की खिलाड़ी ने इससे पहले टॉप 10 खिलाड़ी को कभी नहीं हराया था। अगले दौर में अब वह टयूनीशिया की जेबुर से भिड़ेंगी। सोमवार को जापान की नोआमी ओसाका के टूर्नामेंट से हटने के बाद अब तीसरी सीड बेलारूस की एरीना सबालेंका ही महिला एकल में टॉप रैंक की खिलाड़ी बची हैं। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में पांचवीं सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने अमेरिका की एन ली को 6-0 6-4 से मात दी। चौथी सीड अमेरिका की सोफिया केनिन ने हमवतन हैली बेपतिस्ते को 7-5 6-3 से शिकस्त दी। --आईएएनएस ईजेडए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in