former-minister-provided-cricket-kit-to-marginalized-youth
former-minister-provided-cricket-kit-to-marginalized-youth

पूर्व मंत्री ने सीमांत क्षेत्र के युवाओं को मुहैया कराई क्रिकेट की किट

आर.एस. पुरा, 07 फरवरी (हि.स.)। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से पूर्व मंत्री चौधरी शाम लाल ने रविवार को सीमावर्ती गांव ब्यासपुर तथा मूले चक के युवाओं को क्रिकेट की किट मुहैया करवाई। इस अवसर पर पार्टी के कई कार्यकर्ता भी उनके साथ थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी शाम लाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से लगातार युवाओं में खेलों का सामान दिया जा रहा है और युवाओं से अपील की जा रही है कि वह नशे जैसी बुरी आदतों से पूरी तरह से दूर रहें और देश निर्माण में अपना योगदान दें। चौधरी ने कहा कि उनकी तरफ से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं में खेलों का सामान दिया जा रहा है ताकि वह खेलों की तरफ आगे आ सकें और अपने क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकें। पूर्व मंत्री ने कहा कि इंसान को फिट रहने के लिए खेलों का सहारा लेना चाहिए। इस दौरान युवाओं ने पूर्व मंत्री चौधरी शाम लाल का धन्यवाद किया और कहा कि वह पूरी ईमानदारी तथा मेहनत के साथ अपने खेलों को जारी रखेंगे। इस अवसर पर मंडल प्रधान गार सिंह, नरेश चौधरी, राजेश चौधरी, स्वर्ण सिंह, कृष्ण लाल, पार्षद अशोक कुमार सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in