euro-2020-italy-beat-switzerland-to-enter-pre-quarterfinals
euro-2020-italy-beat-switzerland-to-enter-pre-quarterfinals

यूरो 2020 : इटली ने स्विट्जरलैंड को हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में किया प्रवेश

रोम, 17 जून (हि.स.)। मैनुअल लोकाटेली के दो गोलों की बदौलत इटली ने स्टेडियो ओलिंपिको में खेले गए ग्रुप ए मुकाबले में स्विट्जरलैंड को 3-0 से हराकर यूरो 2020 के अंतिम-16 में प्रवेश कर लिया है। इटली अंतिम-16 में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है। इटली ने मैच में अच्छी शुरुआत की। मैच के 26वें मिनट में मिडफील्डर लोकाटेली ने गोल कर इटली को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक इटली की टीम ने 1-0 की बढ़त बरकरार रखी। मध्यांतर के बाद मैच के 52वें मिनट में लोकाटेली ने एक और गोल कर इटली की बढ़त 2-0 कर दी। मैच के 89वें मिनट में इमोबाइल ने गोल कर इटली की बढ़त 3-0 कर दी और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। तुर्की और स्विट्ज़रलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत के बाद, इटली यूरो इतिहास में केवल दूसरी ऐसी टीम है जिसने 2008 में नीदरलैंड के बाद 3 से ज्यादा के गोल अंतर से लगातार अपने शुरुआती दो मैच जीते हैं। यूरो 2020 के ग्रुप ए का अंतिम दौर रविवार को शुरू होगा। अंतिम दौर का पहला मैच इटली और वेल्स के बीच स्टेडियो ओलिंपिको में खेला जाएगा।वहीं, उसी दिन स्विट्जरलैंड का सामना तुर्की से होगा। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in