इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आखिरी टेस्ट मैच में 269 रनों से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आखिरी टेस्ट मैच में 269 रनों से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को आखिरी टेस्ट मैच में 269 रनों से हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती

ओल्ड ट्रैफर्ड,28 जुलाई (हि.स.)। इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 269 रनों से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। पांचवें और आखिरी दिन 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 129 रनों पर सिमट गई। आखिरी मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले खेलते हुए 369 रन बनाए और इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 197 रन पर सिमट गई। पहली पारी में इंग्लैंड को 172 रन की बढ़त मिली और फिर दूसरी पारी में मेजबान टीम ने दो विकेट पर 226 रन बनाए और टीम की बढ़त को 398 तक पहुंचा दिया और जीत के लिए 399 का लक्ष्य दिया। जीत के लिए मिले लक्ष्य का पीछा कर पाने में कैरेबियाई टीम कामयाब नहीं हो पाई और दूसरी पारी में 129 रन पर ऑलआउट हो गई। 399 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। वेस्टइंडीज का पहला विकेट कैम्पबेल के रूप में गिरा, जो बिना खाता खोले ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए। वहीं केमार रोच को भी ब्रॉड ने 4 रन पर आउट कर दिया। टीम का तीसरा विकेट ब्रेथवेट के तौर पर गिरा जो 14 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर ही आउट हुए। शाई होप को क्रिस वोक्स ने 31 रन पर कैच आउट करवा दिया। ब्रुक्स को क्रिस वोक्स ने 22 रन पर कैच आउट करवा दिया। रोस्टन चेज 7 रन बनाकर रन आउट हो गए। क्रिस वोक्स ने जेसन होल्डर को 12 रन पर, डाउरिच को 8 रन पर जबकि कार्नवाल को 2 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। वेस्टइंडीज के लिए शाई होप ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। जर्मेन ब्लैकवुड (23), एस. ब्रूक्स (22), क्रेग ब्रेथवेट (19) और कप्तान जेसन होल्डर (12) ही दोहरे अंकों में जा पाए इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स में 5 विकेट चटकाए, जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को 4 सफलताएं मिली। ब्रॉड ने इस मैच में कुल 10 विकेट चटकाए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in