england-beat-india-by-6-wickets-in-the-second-odi-equaling-1-1-in-the-series
england-beat-india-by-6-wickets-in-the-second-odi-equaling-1-1-in-the-series

इंग्लैंड ने दूसरे एकदिनी में भारत को 6 विकेट से हराया,श्रृंखला में की 1-1 से बराबरी

जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने खेली आतिशी पारियां पुणे,26 मार्च (हि.स.)। जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की आतिशी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को दूसरे एकदिनी में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। बेयरस्टो ने 112 गेंदों पर 11 चौकों और सात छक्कों की बदौलत 124 रन बनाए। वहीं बेन स्टोक्स ने 52 गेंदों पर 10 छक्कों और चार चौकों की बदौलत 99 रन बनाए। 337 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को जेसन रॉय व जॉनी बेयरस्टो ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 110 रन बनाए। इसके बाद जेसन रॉय 55 रन बनाकर रोहित शर्मा के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। इसके बाद बेयरस्टो और स्टोक्स ने दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी की 285 के कुल स्कोर पर स्टोक्स 99 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। भुवनेश्वर ने स्टोक्स को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों उनको कैच करवाया। स्टोक्स के आउट होने के तुरंत बाद ही 124 रन पर खेल रहे बेयरस्टो भी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विराट कोहली को कैच दे बैठे। इसके ठीक बाद इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी कर रहे जोस बटलर बिना खाता खोले वापस लौट गए। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (27).और डेविड मलान(16) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को 43.3 ओवरों में टीम को जीत दिला दी। भारत की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने दो और भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए। भारत की तरफ से केएल राहुल ने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। राहुल के अलावा रिषभ पंत ने 77, कप्तान विराट कोहली ने 66 व हार्दिक पांड्या ने 35 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपले और टॉम करन ने दो-दो व सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in