east-bengal-and-odisha-would-like-to-conclude-the-season-with-a-win
east-bengal-and-odisha-would-like-to-conclude-the-season-with-a-win

जीत के साथ सीजन का समापन चाहेंगे ईस्ट बंगाल और ओडिशा

गोवा, 27 फरवरी (हि.स.)। पहली बार हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में हिस्सा ले रही एससी ईस्ट बंगाल और ओडिशा एफसी प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। अब शनिवार रात को दोनो टीमें इस सीजन का अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगी और दोनों का ही लक्ष्य जीत के साथ अपने अभियान का समापन करना होगा। अंक तालिका में दोनों की स्थिति एक ही जैसी है। ओडिशा जहां 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है वहीं ईस्ट बंगाल नौवें स्थान पर है। दोनों के फैंस ने पूरे सीजन खुशी चाही लेकिन दोनों टीमों ने उन्हें निराश किया। अब जबकि दोनों अपना अंतिम मुकाबला खेल रही हैं तो वो जाहिर तौर पर अपने फैंस को खुशी प्रदान करना चाहेंगी। गेंद पर कब्जे को गोल में बदलने की अक्षमता से रोबी फाउलर की टीम हमेशा जूझती रही है। ब्राइट इनोबेखर इस सीज़न में उनके एकमात्र स्ट्राइकर जिन्होंने गोल किया है। गोल करने के मामले में ईस्ट बंगाल काफी पीछे है। उनके भारतीय फारवर्ड भी नाकाम रहे हैं। जीजे लालपेखलुआ, सीके विनिथ और बलवंत सिंह जैसे बड़े नामों के बावजूद, फाउलर को निराशा हाथ लगी। ओडिशा को भी इसी तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। डिएगो मौरिसियो को छोड़कर कोई और खिलाड़ी आगे आकर गोल करने की जिम्मेदारी नहीं ले सका। मौरिसियो ने पूरे सीजन में अपनी टीम की ओर से किए गए कुल गोलों का 57 फीसदी गोल खुद किया। ओडिशा के कोच स्टीवन डियास मानते हैं कि उनकी टीम गलतियों से सीख लेगी और अगले सीजन में मजबूत बनकर सामने आएगी। कोच ने कहा, “जब आपके पास एक खराब सीजन होता है तो इस बुरे सीजन से बहुत सारी अच्छी चीजें सीखने को मिलती हैं। यही हम सब कर रहे हैं। यह सीज़न हमारे लिए अच्छा नहीं है, लेकिन इस सीज़न से सीखने के लिए बहुत सी चीज़ें हैं ताकि हम अगले सीज़न को बेहतर बना सकें।” ओडिशा की टीम को बीते 10 मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है। इस टीम ने सबसे अधिक मैच हारे हैं और सबसे कम संख्या में क्लीन शीट भी इसी के नाम है। इन सबके बावजूद ओडिशा और ईस्ट बंगाल मान के लिए खेलेंगे। कोच भी यही मानते हैं। कोच ने कहा, "उनके लिए भी हमारी तरह अच्छा सीजन नहीं था। मुझे लगता है कि वे भी इस मैच को जीतने के लिए खेलेंगे। हम भी इस मैच को जीतना चाहते हैं ताकि हम सीजन एक बेहतर नोट पर समाप्त कर सकें। मैं मीटिंग्स, प्रशिक्षण सत्रों में लड़कों को प्रेरित रखने की कोशिश कर रहा हूं। वे तैयार दिखते हैं, हम तैयार हैं। उम्मीद है, यह एक बहुत अच्छा मैच होगा क्योंकि दोनों टीमें जीत की तलाश करेंगी। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।” हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in