dubai-results-will-not-have-any-effect-in-doha-goalkeeper-sandhu
dubai-results-will-not-have-any-effect-in-doha-goalkeeper-sandhu

दुबई के परिणामों का दोहा में कोई असर नहीं पड़ेगा : गोलकीपर संधू

दोहा, 23 मई (आईएएनएस)। भारतीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा है कि दुबई में मार्च में हुए अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों के परिणाम का 2022 फीफा विश्व कप और 2023 एएफसी एशिया कप चीन के लिए तीन जून से शुरू होने वाले क्वालीफायर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कोविड के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी करने वाली भारतीय टीम ने मार्च में दो अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैचों में ओमान से 1-1 से ड्रा खेला था लेकिन यूएई के हाथों उसे 0-6 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। संधू ने कहा, हम उन मैचों के बारे में जितना कम सोचेंगे उतना ही बेहतर होगा। यह बीती हुई बातें हैं। लेकिन जो कुछ हुआ उसको याद रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे पता चलता है कि हमें किन विभागों में काम करने की जरूरत है। हमारे सामने तीन कोरी स्लेट हैं और उन पर क्या लिखना है, यह हम पर निर्भर है। भारत को तीन जून को एशियन चैंपियंस कतर के खिलाफ, सात जून को बांग्लादेश के खिलाफ और 15 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं । ये तीनों मैच दोहा के जेसिम बिन हमाद स्टेडियम में खेले जाएंगे। कैंप के लिए चुनी गई 28 सदस्यीय संभावित टीम में ग्लैन मार्टिस एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार नेशनल टीम कैंप में शामिल किया गया है। ग्रुप-ई में फिलहाल भारत के तीन मैचों में तीन अंक है। डिफेंडर प्रीतम कोटाल ने कहा, दुबई और दोहा की परिस्थितियां पूरी तरह से अलग हैं। दुबई में हमने दो अलग टीमों के साथ दो मैच खेले। हमने तब लगभग 16 महीने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में वापसी की थी। इन दो मैचों से हमें अपने सभी नकारात्मक पक्षों पर काम करने का मौका मिला। जून में परिणाम निश्चित तौर पर हमारे अनुकूल होंगे। भारतीय स्ट्राइकर मानवीर सिंह ने कहा कि दुबई में मिली जुली परिणाम से दोहा में टीम को मदद मिलेगी। --आईएएनएस ईजेडए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in