doors-not-closed-for-senior-players-arthur
doors-not-closed-for-senior-players-arthur

सीनियर खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं : आर्थर

ढाका, 27 मई (आईएएनएस)। श्रीलंका के मुख्य कोच मिकी आर्थर का कहना है कि टीम के सीनियर खिलाड़ियों के लिए दरवाजे बंद नहीं हए हैं और वे वनडे टीम में वापसी कर सकते हैं। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को टीम में नहीं लिया था। हालांकि उसे बांग्लादेश के खिलाफ पहले दो वनडे में हार का सामना कर सीरीज गंवानी पड़ी। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर ने कहा, टीम से बाहर करना कड़ा शब्द है। हम बस देखना चाहते थे कि टीम सीनियर खिलाड़ियों के बिना कैसा प्रदर्शन कर रही है। किसी को बाहर नहीं रखा गया, ये खिलाड़ी कभी भी वापस आ सकते हैं। उन्होंने कहा, हमें मध्य क्रम में सुधार की जरूरत है लेकिन हमारे पास कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं। कुशल परेरा और कुशल मेंडिस ने काफी क्रिकेट खेला है। डिकवेला और धनंजय डी सिल्वा ने भी कुछ मैच खेले हैं। टीम में किसी भी खिलाड़ी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। कुछ सीनियर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर कभी भी वापस आ सकते हैं। आर्थर ने वनिंदु हसारंग की सराहना करते हुए कहा, हसारंगा एक अच्छे क्रिकेटर हैं। हमें पता है कि यह एक युवा टीम है जिसे विकसित होना है। हमने इन खिलाड़ियों के साथ यात्रा शुरू की है और हम इन्हें विकसित करना चाहते हैं। हसारंगा खेल को समझ रहे हैं लेकिन उनमें बहुत प्रतिभा है। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in