डिपेनार और सिमकॉक्स ने की 'ब्लैक लाइव्स मैटर' पर एन्गिडी के बयान की आलोचना
डिपेनार और सिमकॉक्स ने की 'ब्लैक लाइव्स मैटर' पर एन्गिडी के बयान की आलोचना

डिपेनार और सिमकॉक्स ने की 'ब्लैक लाइव्स मैटर' पर एन्गिडी के बयान की आलोचना

जोहान्सबर्ग, 10 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी को 'ब्लैक लाइव्स मैटर' पर दिये गए बयान के कारण आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। एन्गिडी ने 'ब्लैक लाइव्स मैटर' पर कहा था कि नस्लवाद के मसले को गंभीरता से लेने की जरूरत है और वो भी इस आंदोलन के समर्थन में हैं। उनके इस बयान की पूर्व क्रिकेटर बोएटा डिपेनार, रूडी स्टेन और पैट सिमकॉक्स ने आलोचना की है। डिपेनार और सिमकॉक्स ने कहा कि एन्गिडी को देश में श्वेत किसानों पर हो रहे हमलों के खिलाफ भी बोलना चाहिए। डिपेनार ने कहा, 'मुझे डर है कि ब्लैक लाइव्स मैटर महज एक वामपंथी राजनीतिक आंदोलन बनकर रह जाएगा। सभी की जिंदगी मायने रखती है।' वहीं, सिमकॉक्स ने कहा, 'यह बकवास है। वो निजी तौर पर जो चाहे कहे लेकिन पूरे दक्षिण अफ्रीका को इसमें शामिल नहीं करे।' पूर्व विकेटकीपर रूडी स्टेन ने इसकी आलोचना करते हुए अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'मेरा मानना है कि दक्षिण अफ्रीकियों को नस्लवाद के खिलाफ खड़े होना चाहिए, लेकिन जिस तरह से श्वेत किसानों की अनदेखी हो रही है और उन्हें मारा जा रहा है, ब्लैक लाइव्स मैटर को मेरा वोट नहीं जाता।' हालांकि इन आलोचनाओं के बीच एन्गिडी को तबरेज शम्सी का साथ मिला। शम्सी ने ट्वीट किया,'एन्गिडी मैं आपके साथ हूं, आपने कुछ गलत नहीं कहा है। ब्लैक, व्हाइट या ब्राउन... किसी के खिलाफ भी नफरत या हिंसा नहीं होनी चाहिए।' हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in