dinesh-karthik-said-krishna-proved-to-be-a-successful-bowler-for-the-indian-team
dinesh-karthik-said-krishna-proved-to-be-a-successful-bowler-for-the-indian-team

दिनेश कार्तिक ने कहा, कृष्णा भारतीय टीम के लिए सफल गेंदबाज साबित हुए

नई दिल्ली, 28 जनवरी (आईएएनएस)। विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने माना कि कृष्णा एक सफल गेंदबाज के रूप में सामने आए हैं। कार्तिक ने कहा कि कर्नाटक के तेज गेंदबाज 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते हैं। कार्तिक ने कहा, कृष्णा का गेंदबाजी करने का तरीका शानदार है, वे निश्चित रूप से हर मैच में आपको दो से तीन विकेट निकाल के देंगे। वहीं, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में किया। उन्होंने वहां भी तीन विकेट झटके। वह वाकई में एक अच्छे गेंदबाज हैं। कृष्णा ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में डेब्यू किया और कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज ने 9.5 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लेकर खेल में वापसी की। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कृष्णा को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की टीम में मौका दिया जाना चाहिए। --आईएएनएस एचएमए/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in