didn39t-know-when-corona-virus-hit-arthur
didn39t-know-when-corona-virus-hit-arthur

पता ही नहीं चला कब कोरोना वायरस की चपेट में आ गया : आर्थर

कोलंबो, 04 फरवरी (हि.स.)। श्रीलंका क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने गुरुवार को कहा कि उन्हें वास्तव में पता ही नहीं चला कि वह कब कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। आर्थर ने ट्वीट किया, "हर किसी को धन्यवाद, जिन्होंने इस मुश्किल समय मे मेरा साथ दिया, वास्तव में मुझे पता ही नहीं चला कि मैं कब कोरोना की चपेट में आ गया,जबकि इंग्लैंड श्रृंखला के दौरान भी मैं ज्यादा सजग था, लेकिन हर किसी को सावधान रहना और सुरक्षित रहना जरूरी है।" मिकी आर्थर और बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया था। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने बुधवार को इसकी पुष्टि की थी। बता दें कि वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने से पहले टीम के 36 सदस्यों का गत मंगलवार को पीसीआर टेस्ट कराया गया था, जिसमें कोच आर्थर और थिरिमाने को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद दोनों को टीम से अलग कर क्वारंटीन कर दिया गया है। आर्थर और थिरिमाने के संक्रमित होने के बाद देश की सर्वोच्च संस्था क्रिकेट ने कहा कि वह अब वेस्टइंडीज के दौरे को फिर से शुरू करने की संभावना तलाश रही है, जो 20 फरवरी से शुरू होने वाला था। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in