decision-on-local-spectators-in-olympics-will-be-taken-after-emergency-is-lifted
decision-on-local-spectators-in-olympics-will-be-taken-after-emergency-is-lifted

ओलंपिक में स्थानीय दर्शकों पर फैसला इमरजेंसी हटने के बाद लिया जाएगा

टोक्यो, 28 मई (आईएएनएस)। टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति की प्रमुख सेइको हाशिमोतो ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक में कितने स्थानीय दर्शकों को शामिल होने दिया जाएगा इस पर फैसला स्टेट ऑफ इमरजेंसी हटने के बाद लिया जाएगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने टोक्यो सहित अन्य आठ प्रायद्वीप में कोरोना के कारण स्टेट ऑफ इमरजेंसी को 20 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। सुगा की घोषणा के कुछ देर बाद हाशिमोतो ने कहा कि दर्शकों को शामिल करने पर फैसला जल्द से जल्द लिया जाना था लेकिन अब इसे स्टेट ऑफ इमरजेंसी हटने के बाद लिया जाएगा। उन्होंने कहा, अभी खेलों को सुरक्षि वातावरण में कराने के लिए मेडिकल उपकरण मुहैया कराना महत्वपूर्ण है। ओलंपिक में विदेशी दर्शकों के शामिल होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है और कितने स्थानीय दर्शकों को शामिल होने की इजाजत देना है इस पर फैसला अप्रैल के अंत तक लिया जाना था लेकिन स्टेट ऑफ इमरजेंसी के कारण आयोजकों को इस फैसले को जून तक टालना पड़ा है। जापान की सरकार और आयोजकों पर कोरोना के बढ़ते मामले के कारण मेडिकल विशेषज्ञ और जापान के लोगों का ओलंपिक को स्थगित या रद्द करने का दबाव है। -- आईएएनएस एसकेबी/जेएनएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in