Christchurch Test: Pakistan's first innings limited to 297 runs, Jameson took five wickets
Christchurch Test: Pakistan's first innings limited to 297 runs, Jameson took five wickets

क्राइस्टचर्च टेस्ट : पाकिस्तान की पहली पारी 297 रनों पर सिमटी,जेमिसन ने पांच विकेट झटके

क्राइस्टचर्च, 03 जनवरी (हि.स.) । न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां हागले ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अपनी पहली पारी में 297 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने पांच विकेट लिए। वहीं, पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने सबसे ज्यादा 93 रन बनाए। दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही और टिम साउदी ने तीसरे ओवर में ही शान मसूद (0) को आउट कर न्यूजीलैंड टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अजहर और आबिद ने दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की। जेमिसन ने आबिद को 25 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने दो विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। हैरिस सोहेल (1) और फवाद आलम (2) जल्दी आउट हो गए। अजहर और कप्तान मोहम्म रिजवान ने फिर 88 रन जोड़े और पारी को संभाला। पाकिस्तान अच्छी स्थिति में लग रही थी तभी जेमिसन ने एक बार फिर साझेदारी तोड़ने का काम किया और रिजवान को 61 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अजहर भी 227 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें मैट हेनरी ने अपना शिकार बनाया। अजहर ने 172 गेंदों की पारी में 12 चौके मारे। फहीम अशरफ और जफर गोहर ने निचले क्रम में 48 और 34 रन बना टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम 84वें ओवर में ऑल आउट हो गई और इसी के साथ दिन का खेल खत्म करने की घोषणा कर दी गई। जेमिसन के अलावा साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने दो-दो विकेट लिए। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in