Chhattisgarh: Mahakumbh of playing tennis cricket in more than 100 districts of the country on 10 January
Chhattisgarh: Mahakumbh of playing tennis cricket in more than 100 districts of the country on 10 January

छत्तीसगढ़ : 10 जनवरी को देश के लगभग 100 से ज्यादा जिलों में टेनिस क्रिकेट के खेल का महाकुम्भ

रायपुर,29 दिसंबर (हि.स.)। टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आगामी 10 जनवरी को देश के 25 से ज्यादा प्रदेशों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 100 से ज्यादा जिलों में टेनिस क्रिकेट के खेल का महाकुम्भ एक ही दिन, एक ही समय पर आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के विभिन्न राज्य अरुणाचल, असम, त्रिपुरा, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पॉन्डिचेरी, गोआ, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर आदि प्रदेशों एवं केंद्र शासित राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे । इस दिन देश के सभी मैचों का सजीव प्रसारण यूट्यूब, तथा फेसबुक में किया जाएगा इसे एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स एवं एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराया जाएगा। इच्छुक खिलाड़ी प्रदेश टेनिस क्रिकेट संघ के कार्यालय या 9755956166 विजय रत्नाकर ( महासचिव ) से सीधा संपर्क करके अपना पंजीयन 9 जनवरी 2021 को शाम 05:00 बजे तक करा सकते है।टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कन्हैया गुर्जर, महासचिव रिंटू मित्रा, कोषाध्यक्ष विजय रत्नाकर व प्रबंधक आशीष सिंह एवं छत्तीसगढ़ टेनिस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश चतुर्वेदी आदि ने देश के सभी टेनिस क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों से आवाहन किया है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रतिभाग करें और इस आयोजन को सफल बनाएँ। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in