Chennai FC reach fifth position after defeating Odisha 2-1
Chennai FC reach fifth position after defeating Odisha 2-1

ओडिशा को 2-1 से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंचा चेन्नइयन एफसी

गोवा, 14 जनवरी (हि.स.)। दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने बुधवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। सीजन की तीसरी जीत से चेन्नइयन को तीन स्थान का फायदा हुआ है। दोनों टीमों का यह 11वां मुकाबला था। चेन्नई ने तीन जीत, पांच ड्रा और तीन हार से अब तक 14 अंक जुटाए हैं। दूसरी ओर, ओडिशा की यह सातवीं हार है। उसके खाते में एक जीत और तीन ड्रा से 6 अंक हैं और वह 11 टीमों की तालिका में सबसे नीचे है। छह मिनट के अंतराल में किए गए दो गोलों की मदद से चेन्नइयन ने पहले हाफ की समाप्ति तक 2-0 की मजबूत लीड ले ली। मैच का पहला गोल 15वें मिनट में हुआ जबकि दूसरा गोल 21वें मिनट में हुआ। चेन्नइयन ने लगातार दबाव बनाए रखा और इसी का फायदा उसे मिला। पहला गोल करने वाले इस्माइल गोंकाल्वेस को इससे पहले भी आठवें मिनट में गोल करने का मौका था लेकिन वह चूक गए थे। 15वे मिनट में हालांकि उन्होंने कोई गलती नहीं की और गौरव बोरा की गलती का फायदा उठाते हुए उन्होंने जमशेदपुर के गोलकीपर अर्शदीप सिंह को छकाते हुए डेडलाक तोड़ दिया। गौरव ने 20वें मिनट में एक और गलती की जो उनकी टीम को काफी भारी पड़ी। बाक्स में अनिरुद्ध थापा को गिराने के कारण उनकी टीम के खिलाफ पेनाल्टी मिला। बोरा का फाउल इतना गम्भीर था कि रेफरी ने पेनाल्टी देने में तनिक भी देरी नहीं की। इस पर गोल करते हुए गोंकाल्वेस ने स्कोर 2-0 कर दिया। दूसरे हाफ के शुरुआती 15 मिनट में दोनों टीमों की ओर से कोई बड़ा मौका नहीं बना। 61वें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते का एक प्रयास डिफेंडर से डिफलेक्ट होकर दिशाहीन हो गया। इसके बाद चेन्नइयन ने 66वें और 67वे मिनट में दो बदलाव किए। इससे बेपरवाह ओडिशा ने अपने प्रयास जारी रखा और इसी क्रम में उसे 64वें मिनट में सुपर-सब डिएगो मौरोसियो ने गोल करते हुए ओडिशा का खाता खोल दिया और स्कोर 2-1 हो गया। अंत मे यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस तरह चेन्नई ने तीसरी जीत के साथ तीन पायदान की छलांग लगाई। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in