chaminda-vaas-resigns-as-sri-lankan-bowling-coach
chaminda-vaas-resigns-as-sri-lankan-bowling-coach

चामिंडा वास ने श्रीलंका के गेंदबाजी कोच पद से दिया इस्तीफा

कोलंबो, 23 फरवरी (हि.स.)। बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने श्रीलंका के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि महज तीन दिन पहले ही उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया था। वास को आने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम का तेज गेंदबाजी कोच बनाया गया था। लेकिन टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से ठीक पहले ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा,"वास का इस्तीफा श्रीलंका टीम के वेस्टइंडीज रवाना होने से ठीक पहले आया है। यह काफी दुखद है कि जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के कारण आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही है, ऐसे में वास अपने निजी वित्तीय लाभ के कारण गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपना रहे हैं।" बता दें कि निजी कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे चुके डेविड साकेर के बाद वास को नया तेज गेंदबाजी कोच चुना गया था। श्रीलंका को विंडीज के साथ तीन टी20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस श्रृंखला की शुरूआत तीन मार्च को होगी। सभी मुकाबले एंटीगा में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in