birmingham-odi-england-beat-pakistan-3-0-to-clean-sweep
birmingham-odi-england-beat-pakistan-3-0-to-clean-sweep

Eng vs Pak 3rd ODI: तीसरे और आखिरी वनडे में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

बर्मिघम, 14 जुलाई (आईएएनएस)। जेम्स विंस (102) के शानदार शतक और लुइस ग्रेगोरी (77) के बेहतरीन अर्धशतक तथा ब्राइडन कार्से (5/61) की घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां एजबस्टन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में पाकिस्तान को तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत क्लीन स्वीप कर लिया। पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम के 139 गेंदों पर 14 चौकों और चार छक्कों के सहारे 158 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 331 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने विंस के 95 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 102 रन तथा ग्रेगोरी के 69 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों के सहारे 77 रनों की पारी के दम पर 48 ओवर में सात विकेट पर 332 रन बनाकर मैच जीता। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस रोउफ ने चार विकेट, शादाब खान ने दो विकेट और हसन अली ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पारी में विंस और ग्रेगोरी के अलावा जैक क्राव्ली ने 39, फिलिप साल्ट ने 37 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 32 रनों का योगदान दिया जबकि क्रैग ओवरटॉन 18 और कार्से 12 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले, पाकिस्तान की पारी में बाबर ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 58 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 74 और ओपनर इमाम उल हक ने 73 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 56 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कार्से के अलावा साकिब महमूद ने तीन विकेट और मैथ्यू पार्किंसन ने एक विकेट लिया। --आईएएनएस एसकेबी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in