bhilainagar-men-and-women-teams-from-chhattisgarh-leave-for-66th-senior-national-ball-badminton-competition
bhilainagar-men-and-women-teams-from-chhattisgarh-leave-for-66th-senior-national-ball-badminton-competition

भिलाईनगर : 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता हेतु छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीम रवाना

भिलाई नगर, 29 मार्च (हि. स.)। 66वीं सीनियर राष्ट्रीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान राज्यपाल बैडमिंटन संघ एवं भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के तत्वाधान में जयपुर, राजस्थान में 31 मार्च से 4 अप्रैल तक किया गया है । इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ के पुरुष एवं महिला टीम की घोषणा की गई l छत्तीसगढ़ की पुरुष एवं महिला टीम बिलासपुर भगत की कोठी से जयपुर के लिए सोमवार रात को रवाना होगी। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव व्हाई राजा राव ने बताया कि विगत वर्ष महिला टीम ने सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था। टीम के खिलाड़ियों इस प्रकार है। सीनियर पुरुष टीम में एस राहुल, रणविजय ,भूषण साहू, प्रभात सेठ, गजेंद्र यादव, निलेश पांडे, भूषण साहू, पवनदीप ,दिनेश कुमार यादव, जी सूर्या राव, प्रशिक्षक वेंकटेश्वर राव एवं टीम के मैनेजर मुकेश पेंडरिय महिला खिलाड़ियों में अमृता सिंह पूजा साहू रिता उराव, दिव्या पटेल, पार्वती ठाकुर, कल्पना साहू, सुहानी गोड़, शगुन सिंह ए पार्वती, टिकेश्वर साहू प्रशिक्षक मोहन के मैनेजर कृतिका आडिल है। हिंदुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in