bfi-rejects-proposal-to-shift-indian-boxing-camp-to-italy
bfi-rejects-proposal-to-shift-indian-boxing-camp-to-italy

बीएफआई ने भारतीय मुक्केबाजी कैंप को इटली शिफ्ट करने के प्रस्ताव को ठुकराया

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के हाई परफॉमेर्सं डायरेक्टर सैंटियागो नीवा ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए भारतीय पुरुष और महिल टीम की तैयारी कैंप को इटली स्थानांतरित करने के प्रस्ताव दिया था। हालांकि बीएफआई के कार्यकारी बोर्ड ने नीवा के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। बैठक में मौजूद बीएएफआई के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, पिछले शुक्रवार को बीएफआई कार्यकारी बोर्ड की ऑनलाइन बैठक के दौरान स्वीडन के विशेषज्ञ ने इटली में एक शिविर आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन इसे मंजूरी नहीं दी गई क्योंकि हमें लगता है कि भारत में रहना और ट्रेनिंग करना बेहतर है। एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप 21 मई से दुबई में शुरू होनी है। पटियाला में राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) में पुरुषों का शिविर चल रहा है। लेकिन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने पिछले हफ्ते यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में महिलाओं के शिविर को स्थगित कर दिया था क्योंकि कई मुक्केबाज कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। दिल्ली में लॉकडाउन के कारण, बीएफआई के कार्यकारी बोर्ड ने महिलाओं के शिविर को एनआईएस में स्थानांतरित करने का प्रस्ताव दिया है। बीएफआई के एक अधिकारी ने कहा, पटियाला में साई कैंपस नई दिल्ली से बेहतर है। साई ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले एथलीटों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए साप्ताहिक कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट शुरू किया है। --आईएएनएस ईजेडए/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in