behdorf-and-angidi-will-not-be-available-in-second-match-against-punjab-kings-fleming
behdorf-and-angidi-will-not-be-available-in-second-match-against-punjab-kings-fleming

पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले दूसरे मुकाबले में भी उपलब्ध नहीं होंगे बेहरनडोर्फ और एंगिडी : फ्लेमिंग

मुंबई, 11 अप्रैल (हि.स.)। चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ और लुंगी एंगिडी पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाल टीम के दूसरे मुकाबले के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उक्त जानकारी दी। दोनों खिलाड़ी इस समय अपना सात दिनों का क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शनिवार रात हुए मैच के बाद फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "एंगिडी उपलब्ध नहीं होंगे। वह अगले मैच के लिए नहीं आ रहे हैं। जोश हेजलवुड को खोने के बाद यही प्लान था कि हम उनके इन मुकाबलों के लिए उपलब्ध करवा सकें एंगिडी जल्दी ही आने वाले हैं। बेहरनडोर्फ भी उनको फॉलो करेंगे। गेंदबाजी एक एरिया है जहां हमारे अंदर कमी दिखी। लेकिन, हम भारतीय गेंदबाजों की तरफ अभी भी देख रहे हैं और हमारे पास सैम करन के रूप में अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं।" बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 188 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने शिखर धवन (85) और पृथ्वी शॉ (72) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 18.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाकर जीत हासिल की। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in