batting-first-bangladesh-gave-a-target-of-125-runs-to-england-lead-1
batting-first-bangladesh-gave-a-target-of-125-runs-to-england-lead-1

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को दिया 125 रनों का लक्ष्य (लीड-1)

अबु धाबी, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बुधवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट खोकर 124 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन मुशफिकुर रहीम (30) ने बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 125 रनों का लक्ष्य दिया। इस मैच में इंग्लैंड की अच्छी गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहा। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने यहां की धीमी पिच पर जबरदस्त गेंदबाजी की और बांग्लादेश को शुरुआत में ही तीन झटके दे दिए। टाइमल मिल्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए। मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन को दो-दो विकेट मिले, तो वहीं क्रिस वॉक्स को एक विकेट मिला। इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावर प्ले में तीन विकेट खोकर महज 27 रन ही बना सके। इस दौरान, लिटन दास (9) मोहम्मद नईम (5) शाकिब अल हसन (4) रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। चौथे नंबर पर आए मुशफिकुर रहीम ने 3 चौके की मदद से 29 गेंदों पर 30 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए। इस बीच, कप्तान महमुदुल्लाह और अफीफ हुसैन मैदान पर टिके रहे। थोड़ी देर बाद, महमुदुल्लाह (19) भी लिविंगस्टोन की गेंद पर वॉक्स को कैच थमा बैठे। मैच के आखिरी ओवरों में बांग्लादेश टीम का विकेट लगातार गिरते रहे, जिसके कारण उनका 100 रन भी बनना मुश्किल लग रहा था। लेकिन नुरुल हसन और मेहंदी हसन की साझेदारी ने टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। फिर 18 ओवर में 11 रन बनाकर हसन आउट हो गए। आखिर के कुछ ओवरों में नुरुल हसन (15) और नसुम अहमद (19) की अच्छी बल्लेबाजी के कारण टीम का स्कोर 124 तक पहुंच सका। --आईएएनएस आरजे/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in