bangladesh-will-host-the-asian-champions-trophy
bangladesh-will-host-the-asian-champions-trophy

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा बांग्लादेश

कुआलालंपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। बांग्लादेश हॉकी महासंघ पुरुषों की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। इस चैंपियनशिप का आयोजन इस साल 1 से 09 अक्टूबर तक ढाका में होगा। एशियाई हॉकी महासंघ ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी। एशियाई हॉकी महासंघ ने एक बयान में कहा," पहले इस प्रतियोगिता का आयोजन मूल रूप से नवंबर 2020 में होना था,लेकिन कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट के आयोजन में देरी हो रही थी। हालांकि अब इस टूर्नामेंट का आयोजन इस वर्ष अक्टूबर में किया जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की तारीखों की पुष्टि बांग्लादेश हॉकी फेडरेशन के साथ की गई है और अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा भी अनुमोदित है।" इस द्विवार्षिक टूर्नामेंट के छठें संस्करण का आयोजन ढाका के मौलाना भशानी नेशनल हॉकी स्टेडियम में किया जाएगा। टूर्नामेंट में जापान, भारत, पाकिस्तान, कोरिया, मलेशिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। एएचएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दातो तैयब इकराम ने एक बयान में कहा,"वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच इस साल अक्टूबर में हॉकी को फिर से पिच पर दोबारा लाने को लेकर मैं काफी खुश हूं। कोरोना वायरस के खेल जगत पर बढ़ते प्रभावों के बीच मैं पूरे दिल से एशियाई हॉकी परिवार, बांग्लादेश हॉकी संघ और हॉकी प्रेमियों को इस जीत के लिए बधाई देता हूं! " हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in