कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा
कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा

कोरोना वायरस से संक्रमित हुए बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा

ढाका,20 जून (हि.स.)। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। मुर्तजा दूसरे बड़े क्रिकेटर हैं,जो इस महामारी की चपेट में आये हैं। उनसे पहले पिछले हफ्ते पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मुर्तजा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और शुक्रवार को उनका कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सकरात्मक आया। वह वर्तमान में अपने घर मे सेल्फ आइसोलेशन में हैं। मुर्तजा के भाई मोरसलिन बिन मुर्तजा ने एक बयान में बताया, "वह दो दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। शुक्रवार को उनका कोविड-19 परीक्षण किया गया था और आज हमें इसका परिणाम मिला है। परिणाम सकारात्मक पाया गया है। वह अब ढाका में घर पर आइसोलेशन में हैं। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।" स्थानीय मीडिया के अनुसार, मुर्तजा के परिवार के कुछ सदस्य भी कोरोना से संक्रमित हैं। मुर्तजा, जो बांग्लादेश की संसद के सदस्य भी हैं, महामारी के बीच अपनी परोपकारी गतिविधियों के साथ काफी सक्रिय थे, अपने गृहनगर और निर्वाचन क्षेत्र नारेल में उन्होंने मूल निवासियों की काफी मदद भी की है। मार्च में कोरोना के कारण क्रिकेट गतिविधियां स्थगित होने से पहले मशरफे ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। मुर्तजा बांग्लादेश के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए अब तक 36 टेस्ट, 220 एकदिवसीय और 54 टी-20 मुकाबले खेले हैं। मुर्तजा ने पिछले साल विश्व कप में संन्यास के संकेत दिए थे, लेकिन फिर उन्होंने अपना फैसला बदल लिया था। हाल ही में उन्होंने कहा था कि बोर्ड उन पर संन्यास लेने का दबाव बना रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in