babar-azam-reached-the-top-in-ekadini-ranking-kohli39s-kingship-finished
babar-azam-reached-the-top-in-ekadini-ranking-kohli39s-kingship-finished

एकदिनी रैकिंग में शीर्ष पर पहुंचे बाबर आजम, खत्म की कोहली की बादशाहत

दुबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली की बादशाहत खत्म करते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। बाबर पाकिस्तान के केवल चौथे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो एकदिनी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में आईसीसी मेंस क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग सीरीज़ के आखिरी मैच में 82 गेंदों पर 94 रन की मैच जीताऊ पारी खेलने वाले 26 वर्षीय बाबर के 865 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज कोहली से आठ अंक आगे हैं। कोहली के 1,258 दिन के वर्चस्व को खत्म करते हुए बाबर ज़हीर अब्बास (1983-84), जावेद मियांदाद (1988-89), और मोहम्मद यूसुफ (2003) के बाद चौथे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं जो शीर्ष पर पहुंचे हैं। टेस्ट रैंकिंग में बाबर छठें और टी-20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। बाएं हाथ के सलामी पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमान एकदिवसीय रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं,बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 11वें स्थान जर पहुंच गए हैं,जबकि बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 29 स्थानों की छलांग लगाई है और वे 96वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो ने 11 स्थानों की छलांग लगाई है और वे 83 वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान टेम्बा बावुमा 88 वें से 86 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in