Australia and India cricket teams will remain in Melbourne for the next few days
Australia and India cricket teams will remain in Melbourne for the next few days

अगले कुछ और दिनों के लिए मेलबर्न में ही रहेंगी ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीमें

मेलबर्न,30 दिसंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीमें अभी अगले कुछ और दिनों के लिए मेलबर्न में ही रहेंगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निक हॉक्ले ने इस बात की जानकारी दी। बता दें कि चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का तीसरा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर सात जनवरी से शुरू हो रहा है। सीए ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी थी कि भारत और आस्ट्रेलिया के लिए बीच तीसरा टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक सिडनी में ही खेला जाएगा। इससे पहले ऐसी संभावनाएं थी कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण तीसरा टेस्ट मैच सिडनी में न होकर मेलबर्न में ही हो सकता है। श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला गया था जिसमें भारत ने जीत हासिल की। इस बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के पिच क्यूरेटर ने तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। हॉक्ले ने बुधवार को एक वुर्चअल कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछली रात जो घोषणा की गई वो यह थी कि हम सिडनी जा रहे हैं। हम अपनी रणनीति को सुरक्षित तरीके से लागू कर रहे हैं। खिलाड़ी कुछ और दिन के लिए मेलबर्न में रहेंगे इसके बाद टेस्ट मैच से कुछ दिन पहले सिडनी जाएंगे।" न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लैडी बेरेजीक्लियन ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार एससीजी में 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति दे सकती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एनएसडब्ल्यू प्रीमियर की टिप्पणी आधार है। हम आने वाले दिनों में एनएसडब्ल्यू और एससीजी के साथ मिलकर काम करेंगे। आखिर में हम सरकार की सलाह लेंगें, कि हमें किस तरह से सुरक्षा मिल सकती है।" उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग नए साल में होने वाले टेस्ट का आनंद लें। इसलिए सुरक्षा हमारा लक्ष्य है। 50 प्रतिशत बुनियादी बात है। अगर हम ज्यादा लोग ला सकते हैं तो हम इस पर काम करेंगे, लेकिन सुरक्षा प्राथमिकता है।" हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in