arshdeep-singh-is-gold-dust-big-potential-for-future-butcher
arshdeep-singh-is-gold-dust-big-potential-for-future-butcher

अर्शदीप सिंह गोल्ड डस्ट हैं, भविष्य के लिए बड़ी संभावना : बुचर

मुंबई, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क बुचर का कहना है कि पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गोल्ड डस्ट हैं और भविष्य के लिए उनमें बड़ी संभावनाएं हैं। अर्शदीप ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। हालांकि, उनकी टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा था। बुचर ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, आप बस उसे इंगित कर सकते हैं और कह सकते हैं कि वह बाएं हाथ का है। बाएं हाथ के लोग गोल्ड डस्ट की तरह होते हैं। लेकिन यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए थोड़ा अनुचित है जो बहुत अधिक लाइमलाइट से नहीं आता है और उसने खुद को काफी खूबसूरती से जान लिया है। उन्होंने कहा, पंजाब किंग्स जीत के करीब आकर मैच गंवाने के उस्ताद बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने सभी विभागों में संघर्ष किया है। यह उनके साथ पहली बार नहीं हुआ है। लोग सोच रहे हैं कि उन्होंने एक कोना बदल दिया है। हालांकि, लोकेश राहुल रन बना रहे हैं। --आईएएनएस एसकेबी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in