ar-rahman-dedicates-song-chale-chalo-to-mahendra-singh-dhoni-from-film-lagaan
ar-rahman-dedicates-song-chale-chalo-to-mahendra-singh-dhoni-from-film-lagaan

एआर रहमान ने फिल्म लगान का गीत ‘चले चलो’ महेन्द्र सिंह धोनी को किया समर्पित

मुंबई,16 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने फिल्म लगान का गीत ‘चले चलो’ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को समर्पित करते हुए कहा कि वह एक साथ खेलने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा रहमान ने फिल्म रंगीला के गीत 'मंगता है क्या' को सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी सुरेश रैना को समर्पित किया। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट लाइव में रहमान ने सीएसके के स्टार धोनी और रैना को गाने समर्पित करते हुए कहा, "मैं फिल्म लगान से गीत 'चले चलो' को एमएस धोनी के समर्पित करना चाहूंगा, क्योंकि वह लोगों को एक साथ क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करते हैं और सुरेश रैना को मैं 'मंगता है क्या' गाना समर्पित करना चाहूंगा, क्योंकि जब भी मैं बैंगलोर गया, मैनें रैना को रंगीला के बहुत सारे गाने सुनते हुए देखा।" इससे पहले इसी कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत है। गंभीर ने कहा, “धोनी को उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की जरूरत है, क्योंकि तभी वह सामने से आगे बढ़कर नेतृत्व कर सकते हैं। हम इस बात का उल्लेख करते हैं कि एक कप्तान को सामने से नेतृत्व करने की आवश्यकता है। जब आप सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हों, तो आप अग्रणी नहीं हो सकते।” बता दें कि चेन्नई की टीम को आईपीएल 2021 के पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। चेन्नई आज अपने दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in