antigua-test-west-indies-in-strong-position-sri-lanka-lost-8-wickets-for-250-runs-in-their-first-innings
antigua-test-west-indies-in-strong-position-sri-lanka-lost-8-wickets-for-250-runs-in-their-first-innings

एंटीगुआ टेस्ट : वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में,श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 250 रनों पर खोए 8 विकेट

एंटीगुआ, 01 अप्रैल (हि.स.)।वेस्टइंडीज ने यहां सर विवियन रिचडर्स स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश के कारण तीसरे दिन सिर्फ 42.1 ओवर का ही खेल हो सका और श्रीलंका ने इन ओवरों में अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 250 रन बनाये। पहली पारी के आधार पर श्रीलंकाई टीम अभी भी वेस्टइंडीज से 104 रन पीछे हैं। वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 354 रन बनाया था। पाथुम निसंका 119 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 49 और लसित एम्बुलडेनिया 11 गेंदों पर खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले, तीसरे दिन श्रीलंका ने तीन विकेट पर 136 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिनेश चांदीमल ने 34 और धनंजय डी सिल्वा ने 23 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी। गेब्रियल ने चांदीमल को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। चांदीमल ने 101 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 44 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद डी सिल्वा भी ब्लैकवुड का शिकार बन पवेलियन लौट गए। डी सिल्वा ने 140 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 39 रन बनाए। डी सिल्वा के आउट होने के बाद निरोशन डिकवेला (20), सुरंगा लकमल (06) और दुश्मंथा चमीरा (02) जल्दी-जल्दी आउट हो गए। विंडीज की ओर से पहली पारी में जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ ने दो-दो विकेट लिये। इन दोनों के अलावा केमार रोच, शेनन गेब्रियल, काइल मायेर्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने एक-एक विकेट लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in