amrita-singh-received-the-five-star-of-india-award-for-the-third-place-in-the-national-senior-ball-badminton-competition
amrita-singh-received-the-five-star-of-india-award-for-the-third-place-in-the-national-senior-ball-badminton-competition

राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला टीम को तीसरा स्थान, अमृता सिंह को मिला फाइव स्टार ऑफ इंडिया अवॉर्ड

दुर्ग, 04 अप्रैल (हि.स.) । जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे स्थान के लिए खेले गए मैच में आंध्र प्रदेश की टीम को परास्त किया। 31मार्च से 4 अप्रैल तक भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ द्वारा जयपुर में आयोजित बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में सेमीफाइनल तक प्रदेश की टीम पहुंची थी। प्रदेश महिला टीम को सेमीफाइनल मैं तमिलनाडु से 35-30, 35-28 से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरे स्थान के लिए रविवार को खेले गए मैच में प्रदेश की महिला टीम ने आंध्र प्रदेश की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 22- 19 19 - 20, 33 - 22 से परास्त करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। भारतीय बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 5 स्टार ऑफ इंडिया खिलाड़ी का चयन करते है। जिसमें एक आवार्ड अमृता सिंह को दिया गया व पुरुष वर्ग में एस राहुल को बेस्ट ऑफ कमिंग का अवॉर्ड मिला। इनके शानदार खेल व तीसरा स्थान प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष इसरार अहमद खान ,सचिव वाई राजा राव, श्यामल बनर्जी कोषाध्यक्ष, जीएसएल प्रसाद, अंकित लूनिया मोहन कोड़ी ने उज्जवल भविष्य की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in