all-indian-team-members-to-be-vaccinated-before-tokyo-olympics-ioa
all-indian-team-members-to-be-vaccinated-before-tokyo-olympics-ioa

टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय दल के सभी सदस्यों का टीकाकरण हो जाएगा : आईओए

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने गुरुवार को पुष्टि की है कि टोक्यो ओलंपिक से पहले भारतीय दल के सभी सदस्यों को कोविड -19 वैक्सीन का टीका लग जाएगा। आईओए ने यह भी कहा है कि पूरे भारतीय दल को कम से कम कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि कुछ का पूरी तरह से टीकाकरण हो चुका है। आईओए ने एक आधिकारिक बयान में कहा," भारतीय ओलंपिक संघ यह सुनिश्चित करता है कि टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागी, जिनमें एथलीट, तकनीकी अधिकारी और प्रतिनिधि सदस्य शामिल हैं, सभी सावधानियों का पालन करेंगे और जापान जाने से पहले सभी को टीका लगाया जाएगा, वर्तमान में उपरोक्त में से प्रत्येक का पहला टीकाकरण हो चुका है और दूसरा टीकाकरण प्रोटोकॉल के अनुसार होगा।" आईओए ने आगे कहा,"हम प्रत्येक दल के सदस्यों और भारत के किसी भी प्रतिनिधि के लिए टीकाकरण हासिल करने में समर्थन के लिए भारत सरकार को धन्यवाद देते हैं।" खेलों में एथलीटों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बारे में आईओए ने कहा,"टोक्यो ओलंपिक में शामिल सभी की सुरक्षा भारतीय ओलंपिक संघ की सर्वोच्च प्राथमिकता है और संघ यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले भारतीय दल के सभी सदस्य टोक्यो के लिए उड़ान भरने से पहले प्लेबुक में दिए गए आवश्यक कदमों को लेकर स्पष्ट रहें।" आईओए ने आगे कहा,"टोक्यो 2020 आयोजन समिति के साथ अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) यह सुनिश्चित करने के लिए शानदार काम कर रही है कि ओलंपिक खेलों को एथलीटों के साथ-साथ जापान की जनता की बेहतरी के लिए पूरी तरह से सुरक्षित वातावरण में आयोजित किया जाए। आईओए, आईओसी और टोक्यो 2020 आयोजन समिति को हर संभव तरीके से समर्थन देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है।" बता दें कि 22 मई को, आईओए ने सूचित किया था कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 131 एथलीटों और 13 पैरा एथलीटों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 17 एथलीटों और 2 पैरा एथलीटों को 20 मई तक कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक मिल चुकी थीं। इनके अलावा कोचिंग स्टाफ के 23 सदस्यों को दोनों खुराक मिली थीं। जबकि 87 सदस्यों ने टीके की पहली खुराक ली थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in