आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2019 टीम को कमजोर माना
आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2019 टीम को कमजोर माना

आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड कप 2019 टीम को कमजोर माना

भारतीय टीम आकाश चोपड़ा ने भारतीय टीम के बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में जीतने वाली टीम भारत के पास नहीं थी। आकाश चोपड़ा के मुताबिक भारतीय टीम में सही संतुलन नहीं था। फेवरेट होने के बाद भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आकाश चोपड़ा ने दो टीमों का चयन किया। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने दो टीमों का चयन किया। उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा में से किसी एक को चुनना कठिन है। रोहित ने एक वर्ल्ड कप संस्करण में पांच शतक जरुर जड़े हैं लेकिन सचिन और रोहित में से एक चुनना मुश्किल है। इसके बाद उन्होंने कहा कि केएल राहुल, धवन और सहवाग में से मेरा दिल सहवाग को रखने के लिए कहता है। यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 दिग्गज जिन्हें दुनिया भर में पसंद किया जाता है आकाश चोपड़ा ने तुलनात्मक विश्लेषण किया आकाश चोपड़ा ने 2011 के वर्ल्ड कप में खेलने वाले गौतम गंभीर की तुलना विराट कोहली से करते हुए कोहली को गंभीर से आगे बताया। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पन्त, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक के साथ युवराज की तुलना करते हुए युवी का चयन किया। बतौर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और पांड्या की तुलना में सुरेश रैना को तवज्जो दी गई। भारतीय टीम हरभजन सिंह को मैच विनर मानते हुए आकाश चोपड़ा ने जडेजा के साथ तुलना करते हुए दोनों को बराबर माना। बल्लेबाजी और फील्डिंग में जडेजा आगे दिखाए दिए। जहीर खान और बुमराह को आकाश चोपड़ा ने बराबर मैच विनर माना। मोहम्मद शमी को मुनाफ पटेल से आगे मानते हुए आकाश चोपड़ा ने शमी को तरजीह दी। इसके अलावा कुलदीप यादव और चहल से आगे आशीष नेहरा को रखा गया। आकाश चोपड़ा ने कहा कि 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीतने वाली टीम को 2019 की भारतीय टीम को तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो धोनी की टीम आगे नजर आती है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम में मैच जिताऊ खिलाड़ी ज्यादा नहीं थे। देखा जाए तो आकाश चोपड़ा का विश्लेषण सही नजर आता है। 2011 के वर्ल्ड कप में हर भारतीय खिलाड़ी का अहम योगदान रहा था। यही कारण था कि टीम ने ख़िताब जीता।-www.sportskeeda.com

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in